पाकिस्तान, रूस ने संशोधित गैस समझौते पर दस्तखत किए, परियोजना का नाम बदला: रिपोर्ट
By भाषा | Updated: November 19, 2020 17:39 IST2020-11-19T17:39:29+5:302020-11-19T17:39:29+5:30

पाकिस्तान, रूस ने संशोधित गैस समझौते पर दस्तखत किए, परियोजना का नाम बदला: रिपोर्ट
इस्लामाबाद, 19 नवंबर पाकिस्तान ने रूस के साथ एक संशोधित गैस समझौते पर दस्तखत किए हैं, जिसके तहत एक प्रमुख द्विपक्षीय गैस पाइपलाइप परियोजना का नाम बदला जाएगा, जिसमें बड़ी हिस्सेदारी इस्लामाबाद की है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि समझौते के तहत उत्तर दक्षिण गैस पाइपलाइन का नाम बदल दिया गया है और इसमें पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि रूस के पास 26 प्रतिशत स्वामित्व होगा।
परियोजना के तहत पंजाब प्रांत में कराची के पोर्ट कासिम से कसूर तक 1,122 किलोमीटर लंबी उच्च दबाव वाली पाइपलाइन के जरिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति की जाएगी।
रूस के साथ पाकिस्तान का गठजोड़ इस बात का संकेत है कि दोनों देश शीत युद्ध के दौर की कड़वाहट को छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।