OYO रूम्स को मिली बड़ी कामयाबी, बना चीन का दूसरा सबसे बड़ा होटल समूह

By भाषा | Published: May 22, 2019 07:11 PM2019-05-22T19:11:57+5:302019-05-22T19:11:57+5:30

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूसरे दर्जे के शहरों से उतर उसकी पहुंच चीन के बाजार में छठे दर्जे के शहर तक विस्तारित है। कंपनी के चीनी कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी सैम शिह ने कहा ओयो जियुडियन (होटल्स) एक चीनी कंपनी की तरह ही परिचालन करती है.

OYO rooms become second largest hotel chain in china | OYO रूम्स को मिली बड़ी कामयाबी, बना चीन का दूसरा सबसे बड़ा होटल समूह

OYO रूम्स को मिली बड़ी कामयाबी, बना चीन का दूसरा सबसे बड़ा होटल समूह

Highlightsओयो ब्रांड होटल इस समय 24 देशों के 800 से अधिक शहरों में चल रहे हैं। चीन के 320 शहरों में पहुंच रखने वाली ओयो के अपने ब्रांड के करीब 10,000 होटल हैं जिनमें करीब 4,50,000 कमरे हैं।

आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो चीन के बाजार में प्रवेश करने के 18 माह के भीतर ही देश की दूसरी सबसे बड़ी होटल समूह बन गयी है। चीन के 320 शहरों में पहुंच रखने वाली ओयो के अपने ब्रांड के करीब 10,000 होटल हैं जिनमें करीब 4,50,000 कमरे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूसरे दर्जे के शहरों से उतर उसकी पहुंच चीन के बाजार में छठे दर्जे के शहर तक विस्तारित है। कंपनी के चीनी कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी सैम शिह ने कहा ओयो जियुडियन (होटल्स) एक चीनी कंपनी की तरह ही परिचालन करती है और देशभर के मध्य आयवर्ग के लोगों को बेहतर सेवाएं देती है।

उन्होंने कहा कि ‘‘हर रोज चीन में दो लाख लोग ओयो जियुडियन के तकिये पर सिर टिकाते हैं। इसका कारण इसके होटलों में ठहरने का अपना सुखद अनुभव है।’ कंपनी वहां कारोबार तेज होने के नाते इन होटलों में रोजगार पाने वाले की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी है जो युवा वर्ग के हैं। ओयो ब्रांड होटल इस समय 24 देशों के 800 से अधिक शहरों में चल रहे हैं। 

Web Title: OYO rooms become second largest hotel chain in china

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे