वर्क फ्रॉम होम खत्म हुआ तो इस कंपनी के 800 कर्मचारियों ने दे दिया इस्तीफा, ऑफिस लौटने को तैयार नहीं कर्मचारी

By रुस्तम राणा | Published: May 11, 2022 06:40 PM2022-05-11T18:40:11+5:302022-05-11T18:59:03+5:30

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इस फैसले के बाद लगभग 800 कर्मचारियों ने स्टार्ट-अप से इस्तीफा दे दिया, जो कार्यालय में लौटने को तैयार नहीं थे।

over 800 whitehat jr employees resign after being asked to return to office | वर्क फ्रॉम होम खत्म हुआ तो इस कंपनी के 800 कर्मचारियों ने दे दिया इस्तीफा, ऑफिस लौटने को तैयार नहीं कर्मचारी

वर्क फ्रॉम होम खत्म हुआ तो इस कंपनी के 800 कर्मचारियों ने दे दिया इस्तीफा, ऑफिस लौटने को तैयार नहीं कर्मचारी

Highlightsव्हाइटहैट जूनियर के लगभग 800 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफाऑफिस लौटने को तैयार नहीं कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना महामारी के आगमन से ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम कल्चर को खूब बढ़ावा मिला। कई कंपनियों में अभी भी वर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं। दरअसल, ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करने वाली कंपनी व्हाइटहैट जूनियर (Whitehat Jr) के लगभग 800 कर्मचारियों ने इसलिए इस्तीफा दे दिया, क्योंकि कंपनी ने उनका वर्क फ्रॉम होम खत्म कर वर्क फ्रॉम ऑफिस करने का फैसला किया है।

इंक42 (Inc42) की एक विशेष रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो महीनों में व्हाइटहैट जूनियर कर्मचारियों ने ऑफिस से काम करने के लिए कहे जाने के बाद एडटेक स्टार्ट-अप से इस्तीफा दे दिया है। व्हाइटहैट जूनियर (कोडिंग सीखने के लिए एक मंच जिसे BYJU'S द्वारा अधिग्रहित किया गया था) ने अपने कर्मचारियों को एक महीने के भीतर कार्यालय लौटने के लिए कहा।

कंपनी द्वारा वर्क फ्रॉम होम खत्म करने की नीति की घोषणा 18 मार्च को एक कंपनी-व्यापी ईमेल में की गई थी, जिसमें दूरदराज के कर्मचारियों को 18 अप्रैल तक कार्यालय लौटने के लिए कहा गया था।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इस फैसले के बाद लगभग 800 कर्मचारियों ने स्टार्ट-अप से इस्तीफा दे दिया, जो कार्यालय में लौटने को तैयार नहीं थे। बिक्री, कोडिंग और गणित टीमों के पूर्णकालिक कर्मचारियों की ओर से इस्तीफे की पेशकश की गई है। आने वाले महीनों में और भी कर्मचारियों के द्वारा इस्तीफा देने की उम्मीद है। 

इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों ने कारण बताया कि स्थानांतरण के लिए एक महीने का समय पर्याप्त नहीं था। “कुछ के बच्चे हैं, कुछ के बूढ़े और बीमार माता-पिता हैं, जबकि अन्य की अन्य जिम्मेदारियाँ हैं। इतने कम समय में कर्मचारियों को वापस बुलाना सही नहीं है।”

इसके अलावा सैलरी भी उनके इस्तीफे की एक वजह है। एक कर्मचारी के मुताबिक भर्ती के समय कर्मचारियों से कहा गया था कि व्हाइटहैट जूनियर के गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में ऑफिस हैं। उन्हें इन जगहों पर काम करना पड़ेगा। करीब दो साल तक घर से काम करने के बाद उनकी सैलरी बढ़नी चाहिए, ताकि वे इन महंगे शहरों में रहने का खर्च उठा सकें।

Web Title: over 800 whitehat jr employees resign after being asked to return to office

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे