ओएनजीसी विदेश लि. ने दक्षिण चीन सागर में वियतनाम के तेल ब्लॉक में खोज कार्य को और समय मांगा

By भाषा | Updated: September 22, 2021 19:35 IST2021-09-22T19:35:01+5:302021-09-22T19:35:01+5:30

ONGC Videsh Ltd. seeks more time for exploration work in vietnam oil block in south china sea | ओएनजीसी विदेश लि. ने दक्षिण चीन सागर में वियतनाम के तेल ब्लॉक में खोज कार्य को और समय मांगा

ओएनजीसी विदेश लि. ने दक्षिण चीन सागर में वियतनाम के तेल ब्लॉक में खोज कार्य को और समय मांगा

नयी दिल्ली, 22 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की विदेशी इकाई ओएनजीसी विदेश लि. ने विवादित दक्षिण चीन सागर में वियतनाम से मिले तेल ब्लॉक में खोज कार्य को लेकर सातवीं बार लाइसेंस अवधि दो साल बढ़ाने की मांग की है।

अधिकारियों ने कहा कि ओएनजीसी विदेश लि. (ओवीएल) ने ब्लॉक-128 में तेल और गैस का पता लगाने के लिये दो साल की अवधि और बढ़ाये जाने की मांग की है। इस ब्लॉक के लिये लाइसेंस अवधि 15 जून, 2021 तक वैध थी।

भारत दक्षिण चीन सागर में रणनीति हित बनाये रखना चाहता है। वहीं वियतनाम चाहता है कि भारतीय कंपनी विवादित जल क्षेत्र में चीनी हस्तक्षेप का मुकाबला करे।

ओवीएल ने मई 2006 में पेट्रो वियतनाम के साथ उत्पादन साझेदारी समझौता (पीएससी) किया था। यह समझौता गहरे जल क्षेत्र में स्थित ब्लॉक-128 में तेल की स्थिति का पता लगाने के लिये था। यह क्षेत्र वियतनाम में फुकान बेसिन में 7,058 वर्ग किलोमीटर में फैला है। निवेश लाइसेंस 16 जून 2006, को जारी होने के साथ पीएससी अमल में आया।

अधिकारियों ने कहा कि कंपनी ब्लॉक में तेल एवं गैस की खोज जारी रखेगी, जो पानी के भीतर 200 से 2,000 मीटर की गहराई में है।

अधिकारियों के अनुसार ब्लॉक में अब तक कोई खोज नहीं हो पायी है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि वे पीएससी 15 जून, 2023 तक बढ़ाने को सहमत होंगे।’’

उसने कहा कि वियतनाम की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रो वियतनाम बेहतर भूगर्भीय समझ के लिये ‘पेट्रोलियम सिस्टम मॉडलिंग’ और अन्य संबंधित अध्ययन को लेकर ब्लॉक 128 के समीप के क्षेत्र से संबंधित तकनीकी आंकड़े साझा करने को सहमत है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दो साल पहले हमने ब्लॉक में एक कुएं की खुदाई की थी लेकिन वह लक्षित गहराई तक नहीं पहुंच सका। इसे कुएं को फिर से खोदा जाना है।

उसने कहा, ‘‘अगर हम कुंए की खुदाई नहीं करते हैं, हमें जुर्माना देना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ONGC Videsh Ltd. seeks more time for exploration work in vietnam oil block in south china sea

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे