Onam Festival: 13 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को फायदा, ओणम त्योहार पर कर्मचारियों को 4000 रुपये का बोनस, वित्तीय संकट के बावजूद माकपा की अगुवाई वाली सरकार का बड़ा फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2023 08:05 PM2023-08-14T20:05:07+5:302023-08-14T20:06:22+5:30

Onam Festival: वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने सोमवार को बयान में कहा कि ऐसे सरकारी कर्मचारी जो बोनस के पात्र नहीं हैं, उन्हें 2,750 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा।

Onam Festival 13 lakh employees workers benefit Rs 4000 bonus employees despite financial crisis big decision CPI(M)-led government | Onam Festival: 13 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को फायदा, ओणम त्योहार पर कर्मचारियों को 4000 रुपये का बोनस, वित्तीय संकट के बावजूद माकपा की अगुवाई वाली सरकार का बड़ा फैसला

file photo

Highlightsविशेष सहायता और लाभ से राज्य के 13 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को फायदा होगा।सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1,000 रुपये का त्योहार भत्ता दिया जाएगा। अस्थायी कर्मचारी 6,000 रुपये अग्रिम ले सकेंगे।

Onam Festival: केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाली सरकार ने आगामी ओणम त्योहार के मद्देनजर राज्य सरकार के कर्मचारियों को 4,000 रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। वित्तीय संकट के बावजूद यह निर्णय किया गया है।

राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने सोमवार को बयान में कहा कि ऐसे सरकारी कर्मचारी जो बोनस के पात्र नहीं हैं, उन्हें 2,750 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष सहायता और लाभ से राज्य के 13 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को फायदा होगा।

सेवा पेंशनभोगी और अंशदान पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1,000 रुपये का त्योहार भत्ता दिया जाएगा। बालगोपाल ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी अपने वेतन पर 20,000 रुपये का त्योहारी अग्रिम ले सकेंगे। वहीं अस्थायी कर्मचारी 6,000 रुपये अग्रिम ले सकेंगे।

Web Title: Onam Festival 13 lakh employees workers benefit Rs 4000 bonus employees despite financial crisis big decision CPI(M)-led government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे