दूसरे दिन भी रुपये में लाभ, सात पैसे बढ़कर 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
By भाषा | Updated: April 27, 2021 17:53 IST2021-04-27T17:53:02+5:302021-04-27T17:53:02+5:30

दूसरे दिन भी रुपये में लाभ, सात पैसे बढ़कर 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
मुंबई, 27 अप्रैल घरेलू शेयर बाजार में तेजी के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 74.66 (अस्थायी) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.65 प्रति डॉलर पर खुला। उसके बाद कारोबार के दौरान यह 74.51 से 74.73 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की तेजी दर्शाता 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 90.98 हो गया।
इस बीच, वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।