ओमीक्रोन: मप्र में रात का कर्फ्यू बहाल, नववर्ष पर होटल उद्योग को लगेगी 100 करोड़ रुपये की चपत

By भाषा | Updated: December 24, 2021 16:00 IST2021-12-24T16:00:28+5:302021-12-24T16:00:28+5:30

Omicron: Night curfew restored in MP, hotel industry will suffer Rs 100 crore loss on New Year | ओमीक्रोन: मप्र में रात का कर्फ्यू बहाल, नववर्ष पर होटल उद्योग को लगेगी 100 करोड़ रुपये की चपत

ओमीक्रोन: मप्र में रात का कर्फ्यू बहाल, नववर्ष पर होटल उद्योग को लगेगी 100 करोड़ रुपये की चपत

इंदौर, 24 दिसंबर कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे से सचेत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू बहाल किए जाने से राज्य में नववर्ष के जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात आयोजित कई वाणिज्यिक कार्यक्रम गड़बड़ा गए हैं। इससे होटल और रेस्तरां उद्योग को करीब 100 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुमित सूरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रात्रिकालीन कर्फ्यू की बहाली के बाद 31 दिसंबर की रात के आयोजनों को लेकर हमारी तैयारियां जाहिर तौर पर प्रभावित हुई हैं। हमें ग्राहकों के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए नववर्ष की पार्टियों का समय घटाना पड़ा है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में नववर्ष के जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात होटलों और रेस्तरांओं में आयोजित कार्यक्रमों से समूचे उद्योग (आतिथ्य क्षेत्र) को आमतौर पर करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है।

सूरी ने कहा, "रात के कर्फ्यू के कारण हमें इस कमाई में 20 प्रतिशत यानी 100 करोड़ रुपये की कमी की आशंका है।’’

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि 31 दिसंबर की रात कर्फ्यू में ढील दी जाए ताकि होटलों के ग्राहक और इनके कर्मचारी नववर्ष के आयोजनों के बाद बिना किसी परेशानी के घर पहुंच सकें।

गौरतलब है कि ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के खतरे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि राज्य में अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Night curfew restored in MP, hotel industry will suffer Rs 100 crore loss on New Year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे