ओमीक्रोन के भय का ब्रिटेन के रोजगार बाजार पर असर नहीं

By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:00 IST2021-12-14T21:00:20+5:302021-12-14T21:00:20+5:30

Omicron fears have no effect on UK job market | ओमीक्रोन के भय का ब्रिटेन के रोजगार बाजार पर असर नहीं

ओमीक्रोन के भय का ब्रिटेन के रोजगार बाजार पर असर नहीं

लंदन, 14 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से जुड़ी चिंताओं का रोजगार परिदृश्य पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है।

ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के अनुसार नवंबर में वेतनभोगी कर्मचारियों की संख्या में 2,57,000 की वृद्धि हुई और यह रिकॉर्ड 2.94 करोड़ पर पहुंच गयी।

एजेंसी ने यह भी पाया कि अक्टूबर में बेरोजगारी दर गिरकर 4.2 प्रतिशत हो गयी। इसके साथ ही इससे पिछले तीन महीने में एक बार फिर बेरोजगारी दर में कमी दर्ज की गयी है।

इनसे पता चलता है कि सितंबर में ब्रिटेन सरकार के रोजगार धारण योजना बंद करने से भी बेरोजगारी पर असर नहीं पड़ा।

रोजगार संबंधी उत्साहवर्धक समाचार के बावजूद बैंक ऑफ इंग्लैंड के बृहस्पतिवार को ब्याज दरों में वृद्धि करने की संभावना नहीं है। केंद्रीय बैंक ने 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से ब्याज दर नहीं बढ़ाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron fears have no effect on UK job market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे