Ola Electric: नेपाल के बाजार से शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतरने की घोषणा, लातिनी अमेरिका, आसियान तथा यूरोपीय संघ पर नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2022 05:34 PM2022-09-22T17:34:03+5:302022-09-22T17:35:04+5:30

Ola Electric: कंपनी लातिनी अमेरिका, आसियान तथा यूरोपीय संघ में प्रवेश करेगी और इस तरह पांच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदगी दर्ज करेगी।

Ola Electric Start Nepal market Ola Electric announces foray international markets eyes Latin America, ASEAN and EU | Ola Electric: नेपाल के बाजार से शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतरने की घोषणा, लातिनी अमेरिका, आसियान तथा यूरोपीय संघ पर नजर

ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि ये स्कूटर अगली तिमाही से नेपाल में मिलने लगेंगे।

Highlightsकंपनी के तौर पर हम इन क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे।दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की क्रांति की अगुवाई भारत करेगा।ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि ये स्कूटर अगली तिमाही से नेपाल में मिलने लगेंगे।

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसकी शुरुआत नेपाल से की जाएगी। कंपनी ने कहा कि उसने नेपाल में सीजी मोटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और उसे अपने ओला एस1 स्कूटर्स (एस1 और एस1 प्रो) के स्थानीय वितरण का साझेदार बनाया है।

ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि ये स्कूटर अगली तिमाही से नेपाल में मिलने लगेंगे। वहीं दूसरे चरण में कंपनी लातिनी अमेरिका, आसियान तथा यूरोपीय संघ में प्रवेश करेगी और इस तरह पांच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूदगी दर्ज करेगी।

ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार का केवल यह मतलब नहीं है कि एक कंपनी के तौर पर हम इन क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे, बल्कि यह इस बात का घोतक भी है कि दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की क्रांति की अगुवाई भारत करेगा।’’

इलेक्ट्रिक कार श्रेणी में कदम रखेगी ओला इलेक्ट्रिक, 2024 में लाएगी पहला मॉडल

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह बिजली से चलने वाली कारों की श्रेणी में कदम रखेगी और उसकी योजना 2024 तक इस श्रेणी में अपना पहला मॉडल उतारने की है। कंपनी ने 2026-27 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक का उद्देश्य इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक कारों की रेंज पेश करना है जिनकी कीमत एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच होगी।

इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कंपनी की योजना के बारे में अग्रवाल ने कहा, ‘‘कार क्षेत्र को लेकर हमारी पूरी रूपरेखा है। हम लग्जरी कारों से शुरुआत कर रहे हैं और यह 18 से 24 महीने में आएगी।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘2026 या 2027 तक हम एक साल में दस लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का लक्ष्य रखेंगे।’’

Web Title: Ola Electric Start Nepal market Ola Electric announces foray international markets eyes Latin America, ASEAN and EU

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे