नायका के शेयरों की शानदार शुरुआत, पहले दिन कंपनी का शेयर 96 प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: November 10, 2021 18:31 IST2021-11-10T18:31:11+5:302021-11-10T18:31:11+5:30

Nyka shares have a great start, the company's shares rose 96 percent on the first day | नायका के शेयरों की शानदार शुरुआत, पहले दिन कंपनी का शेयर 96 प्रतिशत चढ़ा

नायका के शेयरों की शानदार शुरुआत, पहले दिन कंपनी का शेयर 96 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 10 नवंबर ऑनलाइन मंच नायका का परिचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर बुधवार को पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 1,125 रुपये पर भारी 96 प्रतिशत की बढ़त के बंद हुए। नायका सौंदर्य और वेलनेस उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करती है।

बीएसई में कंपनी का शेयर की शुरुआत 77.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,001 रुपये पर हुई। इसके बाद यह 99.83 प्रतिशत बढ़कर 2,248.10 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 96.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,206.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

एनएसई पर यह 79.37 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,018 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 96.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,208 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन एक लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 1,04,438.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस महीने की शुरुआत में एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 81.78 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 5,352 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कीमत दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nyka shares have a great start, the company's shares rose 96 percent on the first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे