एनटीपीसी की 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश

By भाषा | Updated: December 7, 2020 13:22 IST2020-12-07T13:22:18+5:302020-12-07T13:22:18+5:30

NTPC offers repurchase of Rs 4,000 crore spice bond | एनटीपीसी की 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश

एनटीपीसी की 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश

नयी दिल्ली, सात दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने बांडधारकों या ऋणदाताओं से 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश की है।

मसाला बांड भारतीय रुपये में देश से बाहर जारी किए जाते हैं। एनटीपीसी ने 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश की है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत 10 अगस्त, 2016 को रुपये मूल्य में जारी 2,000 करोड़ रुपये के 7.375 प्रतिशत नोट्स की वापस खरीद की जाएगी। इन बांड का भुगतान 10 अगस्त, 2021 (2021 नोट्स) को किया जाना है। कंपनी के 2021 नोट्स फिलहाल सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रडिंग लि. (एसजीएक्स-एसटी), लंदन स्टॉक एक्सचेंज प्रोफेशनल सिक्योरिटीज मार्केट, एनएसई आईएफएससी लि.(एनएसई आईएफएससी) तथा इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लि. (इंडिया आईएनएक्स) में सूचीबद्ध हैं।

इसके अलावा इस पेशकश के तहत तीन मई, 2017 को जारी 2,000 करोड़ रुपये के 7.25 नोट्स की वापस खरीद की जाएगी। इनका बांड का भुगतान तीन मई, 2022 (2022 नोट्स) को होना है।

वहीं 2022 के नोट्स एसजीएक्स-एसटी, लंदन स्टॉक एक्सचेंज के इंटरनेशनल सिक्योरिटीज मार्केट, एनएसई आईएफएससी तथा इंडिया आईएनएक्स में सूचीबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC offers repurchase of Rs 4,000 crore spice bond

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे