एनटीपीसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3,691 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: October 28, 2021 23:21 IST2021-10-28T23:21:17+5:302021-10-28T23:21:17+5:30

NTPC net profit at Rs 3,691 crore in Q2 | एनटीपीसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3,691 करोड़ रुपये रहा

एनटीपीसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3,691 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब छह प्रतिशत बढ़कर 3,690.95 करोड़ रुपये रहा। आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 3,494.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 33,095.67 करोड़ हो गयी जो एक साल पहले 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 28,677.64 करोड़ रुपये थी।

एनटीपीसी का सकल बिजली उत्पादन सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 74.81 अरब यूनिट रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 67.67 अरब यूनिट था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC net profit at Rs 3,691 crore in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे