एनएसई ने पहले कृषि जिंस वायदा अनुबंध की शुरुआत की
By भाषा | Updated: December 2, 2020 19:26 IST2020-12-02T19:26:00+5:302020-12-02T19:26:00+5:30

एनएसई ने पहले कृषि जिंस वायदा अनुबंध की शुरुआत की
मुंबई, दो दिसंबर प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने बुधवार को कहा कि उसने एक दिसंबर को कच्चे डीगम सोयाबीन तेल पर अपना पहला कृषि जिंस वायदा अनुबंध शुरू किया है।
यह वायदा अनुबंध भारत और विदेशों में सोयाबीन तेल प्रसंस्करण और संबद्ध उद्योगों को उनकी कीमत के प्रबंधन के लिए एक आदर्श हेजिंग उपकरण की सुविधा प्रदान करेगा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक बयान में कहा कि यह अनुबंध एक मासिक स्तर पर समाप्त होने वाला वायदा अनुबंध है जिसमें 10 टन के लिए कारोबार किया जा सकेगा और इसमें कांडला का मूल्य आधार लागू होगा।
पहला व्यापार ईस्ट इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड और बज बज रिफाइनरीज लिमिटेड द्वारा किया गया जो कि प्रमुख खाद्य तेल रिफाइनिंग कंपनियों में से है।
एक्सचेंज के अनुसार, पहले दिन 4,200 टन से अधिक के लिए व्यापार हुआ जहां कारोबार 44.67 करोड़ रुपये के स्तर को लांघ गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।