Noida News: एक अप्रैल से 29 दिसंबर तक 1308.59 करोड़ रुपये की शराब गटके, नौ माह के अंदर जमकर जाम छलकाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 30, 2023 02:19 PM2023-12-30T14:19:25+5:302023-12-30T14:20:51+5:30

Noida News: आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक अप्रैल से 29 दिसंबर तक यहां के लोग 1,308.59 करोड़ रुपये की शराब गटक गए जबकि पिछले साल इतने दिनों में यह आंकड़ा 1,125.12 करोड़ रुपये का था।

Noida News From April 1 to December 29 people of Gautam Buddha Nagar drank liquor worth Rs 1308-59 crore and spilled beans within nine months | Noida News: एक अप्रैल से 29 दिसंबर तक 1308.59 करोड़ रुपये की शराब गटके, नौ माह के अंदर जमकर जाम छलकाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsशराब की बिक्री में करीब 16.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नव वर्ष के मौके पर भी यहां पर शराब की बिक्री जबरदस्त होगी।करीब 12 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होने की संभावना है।

Noida News: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर गौतमबुद्ध नगर के लोगों ने नौ माह के अंदर जमकर जाम छलकाया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक अप्रैल से 29 दिसंबर तक यहां के लोग 1,308.59 करोड़ रुपये की शराब गटक गए जबकि पिछले साल इतने दिनों में यह आंकड़ा 1,125.12 करोड़ रुपये का था।

इस साल शराब की बिक्री में करीब 16.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि नव वर्ष के मौके पर भी यहां पर शराब की बिक्री जबरदस्त होगी। अधिकारियों के अनुसार, नव वर्ष के अवसर पर करीब 12 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होने की संभावना है।

पिछली बार नव वर्ष के स्वागत में यहां के लोगों ने नौ करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी थी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में शराब की 439 दुकान हैं जिनमें देसी मदिरा, अंग्रेजी मदिरा और बीयर की दुकान शामिल है।

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस वर्ष सैकड़ों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये की तस्करी की हजारों लीटर शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 33 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: Noida News From April 1 to December 29 people of Gautam Buddha Nagar drank liquor worth Rs 1308-59 crore and spilled beans within nine months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे