नेताजी नगर के पुनर्विकास को एनकेजी इंफ्रा को एनबीसीसी से 1,356 करोड़ रुपये का ठेका
By भाषा | Updated: March 27, 2021 20:40 IST2021-03-27T20:40:37+5:302021-03-27T20:40:37+5:30

नेताजी नगर के पुनर्विकास को एनकेजी इंफ्रा को एनबीसीसी से 1,356 करोड़ रुपये का ठेका
नयी दिल्ली, 27 मार्च सरकारी कंपनी एनबीसीसी ने राष्ट्रीय राजधानी में नेताजी नगर में पुनर्विकास कार्य के लिये एनकेजी इंफ्रा को लगभग 1,356 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।
एनबीसीसी ने शेयर बाजारों को दी गयी एक सूचना में कहा कि यह ठेका ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर दिया गया है।
एनबीसीसी ने कहा, ‘‘नेताजी नगर, नयी दिल्ली- एसएच: सी/ओ जनरल पूल ऑफिस एकमोडेशन, एसएआरटीसी ऑफिस एंड हॉस्टल तथा संबद्ध कार्यों के लिये ईपीसी आधार पर एनकेजी इंफ्रा को ठेका दिया है, जिसमें परिचालन व रख-रखाव भी शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।