NITI Aayog Governing Council: 27 मई को नीति आयोग संचालन परिषद की आठवीं बैठक, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, बैठक में शामिल नहीं होंगीं सीएम ममता, कई मुद्दों पर चर्चा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 25, 2023 07:30 PM2023-05-25T19:30:23+5:302023-05-25T19:32:17+5:30

NITI Aayog Governing Council: तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों माकपा तथा भाकपा आदि पार्टियों ने मंगलवार को घोषणा की कि वे 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगी।

NITI Aayog Governing Council Eighth meeting on May 27 PM narendra Modi will preside CM Mamta Banerjee will not attend many issues will be discussed | NITI Aayog Governing Council: 27 मई को नीति आयोग संचालन परिषद की आठवीं बैठक, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, बैठक में शामिल नहीं होंगीं सीएम ममता, कई मुद्दों पर चर्चा 

‘विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर आठवें संचालन परिषद की बैठक आयोजित करेगा।

Highlightsमहिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और विभिन्न केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। ‘विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर आठवें संचालन परिषद की बैठक आयोजित करेगा।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को नीति आयोग के संचालन परिषद की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

नीति आयोग की शीर्ष इकाई परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और विभिन्न केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं। आयोग ने बयान में कहा, “नीति आयोग 27 मई, 2023 को ‘विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर आठवें संचालन परिषद की बैठक आयोजित करेगा।”

बयान के अनुसार, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश के तौर पर भारत अपने आर्थिक विकास पथ ऐसे चरण में है, जहां यह अगले 25 साल में तेज गति से वृद्धि हासिल कर सकता है। इस संबंध में आठवें संचालन परिषद की बैठक ‘2047 तक विकसित भारत’ का मार्ग तैयार करने का अवसर प्रदान करती है, जिसमें केंद्र और राज्य ‘टीम इंडिया’ के तौर पर मिलकर काम कर सकते हैं। बयान के अनुसार, ‘‘बैठक में आठ मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी।

ये मुद्दे हैं... विकसित भारत @ 2047, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन को कम करना, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास, और क्षेत्र के विकास तथा सामाजिक बुनियादी ढांचा के लिए गति शक्ति। परिषद की पहली बैठक आठ फरवरी, 2015 को हुई थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 मई को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी। एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी।

नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने के बनर्जी के फैसले के पीछे वजह पता नहीं चली है। राज्य सचिवालय के अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 27 मई को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में संभवत: भाग नहीं लेंगी।’’

बनर्जी ने इस महीने की शुरुआत में बैठक में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी और कहा था कि वह राज्य के मुद्दों को उजागर करेंगी जिसे केंद्र द्वारा कथित रूप से वंचित किया जा रहा है। बाद में उन्होंने कहा था, ‘‘मैं नयी दिल्ली में 27 मई को नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लूंगी क्योंकि राज्य के मुद्दों को उठाने का यह एक मंच है।’’

बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीतीश कुमार से इस महीने के आखिर में पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाने को कहा था ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी मिलकर की जा सके। लेकिन अभी ऐसा कुछ संभव होता नहीं दिख रहा।

तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वाम दलों माकपा तथा भाकपा आदि पार्टियों ने मंगलवार को घोषणा की कि वे 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को नये संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है और वे अपने विवेक के अनुसार निर्णय लेंगे।

Web Title: NITI Aayog Governing Council Eighth meeting on May 27 PM narendra Modi will preside CM Mamta Banerjee will not attend many issues will be discussed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे