Nita Ambani Varanasi Visit: बनारस में नीता अंबानी, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, भगवान शिव को अनंत-राधिका की शादी का निमंत्रण, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 24, 2024 22:09 IST2024-06-24T22:06:53+5:302024-06-24T22:09:48+5:30

Nita Ambani Varanasi Visit:  अरबपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सोमवार 24 जून को प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए वाराणसी पहुंचीं।

Nita Ambani Varanasi Visit offers prayers at Kashi Vishwanath Temple, presents Anant Ambani-Radhika Merchant's wedding invitation to Lord Shiva see video | Nita Ambani Varanasi Visit: बनारस में नीता अंबानी, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, भगवान शिव को अनंत-राधिका की शादी का निमंत्रण, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsNita Ambani Varanasi Visit: नीता अंबानी ने एएनआई को बताया कि गंगा आरती में शामिल हुईं। Nita Ambani Varanasi Visit: वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होगी। Nita Ambani Varanasi Visit: अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लाई हूं।

Nita Ambani Varanasi Visit: रिलायंस फाउंडेशन अध्यक्ष और अरबपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सोमवार 24 जून को प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए वाराणसी पहुंचीं। भगवान के चरणों में रखने के लिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का निमंत्रण भी लेकर आईं। इस दौरान अंबानी ने वाराणसी में चाट भी खाईं। आज, मैं अपने अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लाई हूं। नीता अंबानी ने एएनआई को बताया कि गंगा आरती में शामिल हुईं। 

भगवान शिव की पूजा करने के बारे में बात करते हुए नीता ने कहा कि मैं दस साल पहले यहां आई थी और अब मैं भाग्यशाली हूं कि मैं गंगा आरती के दौरान यहां आई हूं। यह इतना अच्छा है। मैं अपने मन में बहुत शांति महसूस करती हूं। यह बहुत सुन्दर है। यहां इतनी शक्ति है और दिव्यता का अनुभव है जिसे केवल एक ही व्यक्ति अनुभव कर सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होगी। 12 मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में प्रतिष्ठित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में है।

Web Title: Nita Ambani Varanasi Visit offers prayers at Kashi Vishwanath Temple, presents Anant Ambani-Radhika Merchant's wedding invitation to Lord Shiva see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे