Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने दिया अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण, 2020 में 2 घंटे से ज्यादा बोलकर तोड़े थे सारे रिकॉर्ड

By मनाली रस्तोगी | Published: February 1, 2023 04:44 PM2023-02-01T16:44:46+5:302023-02-01T16:45:59+5:30

सीतारमण ने इस बार अपना बजट भाषण 90 मिनट के भीतर पूरा किया, जो अब तक का उनका सबसे छोटा भाषण है। उन्होंने बजट भाषण को 87 मिनट के समय में पूरा किया।

Nirmala Sitharaman Delivers Her Shortest Budget Speech At 87 Minutes | Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने दिया अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण, 2020 में 2 घंटे से ज्यादा बोलकर तोड़े थे सारे रिकॉर्ड

Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने दिया अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण, 2020 में 2 घंटे से ज्यादा बोलकर तोड़े थे सारे रिकॉर्ड

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट 2023-24 पेश किया।सीतारमण ने इस बार अपना बजट भाषण 90 मिनट के भीतर पूरा किया।ये अब तक का उनका सबसे छोटा भाषण है।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट 2023-24 पेश किया। सीतारमण ने इस बार अपना बजट भाषण 90 मिनट के भीतर पूरा किया, जो अब तक का उनका सबसे छोटा भाषण है। उन्होंने बजट भाषण को 87 मिनट के समय में पूरा किया। वहीं, पिछले साल उन्होंने बजट भाषण पूरा करने के लिए 92 मिनट का समय लिया था, जबकि 2021 में वह एक घंटे 50 मिनट तक बोली थीं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 में 2 घंटे 40 मिनट तक बोलते हुए भारत के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण देने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बार सीतारमण ने भाषण में कहा कि आत्‍मनिर्भर स्‍वच्‍छ पादप कार्यक्रम का शुभारंभ 2,200 करोड़ रुपये के प्रारंभिक परिव्‍यय के साथ उच्‍च गुणवत्‍ता वाली बागवानी फसल के लिए रोग-मुक्‍त और गुणवत्‍तापूर्ण पौध सामग्री की उपलब्‍धता बढ़ाने की उद्देश्‍य से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से स्‍थापित मौजूदा 157 चिकित्‍सा महाविद्यालयों के साथ ही संस्‍थानों में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। केंद्र अगले तीन वर्षों में 3.5 लाख जनजातीय विद्यार्थियों के लिए 740 एकलव्‍य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38,800 अध्‍यापकों और सहयोगी कर्मचारियों को नियुक्‍त किया जाएगा। पीएम आवास योजना के लिए परिव्‍यय 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये किया गया।

इस बार रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये की पूंजीगत निधि का प्रावधान है, जो 2013-14 में उपलब्‍ध कराई गई धनराशि से 9 गुना अधिक और अबतक की सर्वाधिक राशि है। वहीं, शहरी अवसंरचना विकास कोष (यूआईडीएफ) की स्‍थापना प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में आई ऋण की कमी के उपयोग के माध्‍यम से होगी। इसके अलावा 5जी सेवाओं पर आधारित एप्‍लिकेशन विकसित करने के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्‍थापित की जाएंगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Nirmala Sitharaman Delivers Her Shortest Budget Speech At 87 Minutes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे