नाइका के आईपीओ को पहले दिन 1.55 गुना अभिदान मिला

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:25 IST2021-10-28T21:25:30+5:302021-10-28T21:25:30+5:30

Nika IPO subscribed 1.55x on first day | नाइका के आईपीओ को पहले दिन 1.55 गुना अभिदान मिला

नाइका के आईपीओ को पहले दिन 1.55 गुना अभिदान मिला

नयी दिल्ली 28 अक्टूबर सौंदर्य एवं देखभाल से जुड़े उत्पाद ‘ऑनलाइन’ बेचने वाली कंपनी नाइका के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के पहले दिन बृहस्पतिवार को 1.55 गुना अधिक अभिदान मिला। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड नाइका का संचालन करती है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के आईपीओ को 5,352 करोड़ रुपये के 4,09,73,280 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि बिक्री के लिए 2,64,85,479 शेयर पेश किए गए हैं।

पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में 1.39 गुना, खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 3.50 गुना तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में रखे गए शेयरों के लिए 60 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के नये निर्गम और प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के 41,972,660 शेयरों को बाजार में बिक्री प्रस्ताव के जरिए बेचा जा रहा है।

निर्गम के लिये मूल्य दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर है।

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड ने बताया कि उसने बुधवार को एंकर निवेशकों से 2,396 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल विस्तार, नए खुदरा स्टोर और भंडारण केंद्र खोलने में करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nika IPO subscribed 1.55x on first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे