एनएचएआई ने शत प्रतिशत कैशलेस टोल वसूली की व्यवस्था लागू की
By भाषा | Updated: February 18, 2021 18:27 IST2021-02-18T18:27:25+5:302021-02-18T18:27:25+5:30

एनएचएआई ने शत प्रतिशत कैशलेस टोल वसूली की व्यवस्था लागू की
नयी दिल्ली, 18 फरवरी एनएचएआई ने गुरुवार को कहा कि सरकार के फास्टैग को अनिवार्य करने के साथ ही उसने राष्ट्रीय राजमार्गों पर शत प्रतिशत कैशलेस टोल वसूली की व्यवस्था लागू की है।
एनएचएआई ने एक बयान में कहा, ‘‘15/16 फरवरी 2021 की मध्य रात्रि से टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए अनिवार्य रूप से उपयोगकर्ता शुल्क के भुगतान संबंधी दिशानिर्देशों के बाद एनएचएआई ने सफलतापूर्वक देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल वसूली को शत प्रतिशत कैशलेस कर दिया है।’’
बयान में कहा गया कि पिछले दो दिनों में 2.5 लाख से अधिक टैग की बिक्री के साथ नई व्यवस्था को लेकर उपयोगकर्ताओं का रुख सकारात्मक है।
बयान में यह भी बताया गया कि करीब 60 लाख लेनदेन के साथ फस्टैग के जरिए दैनिक टोल संग्रह 17 फरवरी 2021 को 95 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर को पार कर गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।