लाइव न्यूज़ :

एनएफआरए ने जेएएल की वैधानिक ऑडिट में गंभीर खामियां पायीं

By भाषा | Updated: August 27, 2021 22:15 IST

Open in App

ऑडिट नियामक एनएफआरए ने शुक्रवार को कहा कि 2017-18 के लिए जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के वैधानिक ऑडिट में गंभीर खामियां पायी गयी हैं। कंपनी को लेखा और लेखा मानकों का उल्लंघन करने वाले लेनदेन की वजह से वित्त वर्ष में कर पूर्व लाभ के बजाए 3,200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ होगा। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का वैधानिक लेखा ऑडिट राजेंद्र के गोयल एंड कंपनी ने किया था। शुक्रवार को जारी अपनी 207-पन्नों की ऑडिट क्वालिटी रिव्यू रिपोर्ट (एक्यूआरआर) में, राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने खामियों को सूचीबद्ध किया है और कहा है कि ऑडिट कंपनी ऑडिटिंग से जुड़े विभिन्न मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण (एसक्यूसी) संबंधी मानकों के प्रावधानों की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रही है। एनएफआरए ने कहा, "स्वतंत्र लेखा परीक्षा रिपोर्ट के 'बेसिस ऑफ ओपिनियन' खंड में ऑडिट कंपनी की रिपोर्टिंग गलत और भ्रामक है।" नियामक ने कहा है कि उसकी आडिट गुणवत्ता समीक्षा रिपोर्ट में जिस लेनदेन की लेखा और लेखा परीक्षा मानकों के उल्लंघन के तौर पर पहचान की गई है, वह इस प्रकार के हैं कि सालाना वित्तीय लेखा वक्तव्य में दिखाया गया कर-पूर्व 351.71 करोड़ रुपये का मुनाफा 3,215.77 करोड़ रुपये के घाटे में बदल जाता। यह प्रभाव काफी अहम् और बड़े प्रसार वाला है। इसके परिणामस्वरूप एनएफआरए का कहना है कि आडिट कंपनी लेखा परीक्षा गुणवत्ता के तहत प्रतिकूल टिप्पणी के लिये नियमों में बंधी थी। एनएफआरए ने अन्य खामियों के बारे में बताया कि जेएएल के उसकी अनुषंगी कंपनियों, सहायक और संयुक्त उद्यमों में किये गये वित्तीय निवेश 6,894.02 करोड़ रुपये के बारे में लेखा मानकों के अनुरूप उचित मूल्यांकन नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?