एनएफएल उ.प्र. और म.प्र. के सरकारी अस्पतालों में चार आक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

By भाषा | Updated: April 27, 2021 18:02 IST2021-04-27T18:02:26+5:302021-04-27T18:02:26+5:30

NFL UP And M.P. Will set up four oxygen plants in government hospitals | एनएफएल उ.प्र. और म.प्र. के सरकारी अस्पतालों में चार आक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

एनएफएल उ.प्र. और म.प्र. के सरकारी अस्पतालों में चार आक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को कहा कि सरकारी उपक्रम, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चार ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी।

उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा, लखनऊ और गोरखपुर तथा मध्य प्रदेश में भोपाल के सरकारी अस्पतालों में प्रत्येक संयंत्र प्रतिदिन 70 सिलेंडरों के बराबर ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा।

इस पहल के लिए कंपनी की सराहना करते हुए, गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के सरकार के आह्वान पर अपनी पहल दिखाने एनएफएल किसान का आभारी हूं।’’

कोविड-19 महामारी की चल रही दूसरी लहर में कई राज्यों में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी के बीच यह पहल सामने आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NFL UP And M.P. Will set up four oxygen plants in government hospitals

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे