आर्थिक गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने से भारतीय कंपनियों के लिये बेहतर होगा अगला साल: मूडीज

By भाषा | Updated: December 2, 2020 20:40 IST2020-12-02T20:40:47+5:302020-12-02T20:40:47+5:30

Next year will be better for Indian companies due to the pace of economic activity: Moody's | आर्थिक गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने से भारतीय कंपनियों के लिये बेहतर होगा अगला साल: मूडीज

आर्थिक गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने से भारतीय कंपनियों के लिये बेहतर होगा अगला साल: मूडीज

नयी दिल्ली, दो दिसंबर लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भारत में आर्थिक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है। मांग में सुधार होने से विभिन्न क्षेत्रों में कमाई में भी वृद्धि हो रही है। इसके चलते अगले साल भारतीय कंपनियों के लिये परिस्थितियां बेहतर हो सकती हैं। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को यह कहा।

एजेंसी ने कहा कि तेज गिरावट के बाद मांग में सुधार होना शुरू हो गया है। इससे अधिकांश कंपनियों की आय बढ़ेगी। वित्तीय रूप से मजबूत कंपनियों के पास वित्त पोषण के स्रोत उपलब्ध रहेंगे, जबकि कयासों वाले क्षेत्रों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

मूडीज की विश्लेषक श्वेता पटौदिया ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 10.6 प्रतिशत की गिरावट के बाद व्यापक स्तर पर मांग में सुधार तथा निम्न तुलनात्मक आधार के दम पर अगले वित्त वर्ष में जीडीपी में 10.8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की जा सकती है।’’

मूडीज ने कहा कि 2021 में भारतीय कॉरपोरेट्स के लिये स्थितियां सुधरेंगी, क्योंकि आर्थिक गतिविधियों में लॉकडाउन हटने के बाद तेजी आयी है और विभिन्न क्षेत्रों में मांग में व्यापक सुधार देखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Next year will be better for Indian companies due to the pace of economic activity: Moody's

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे