रोजगार बढ़ाने के लिये नये जमाने के कौशल पर ध्यान देने की जरूरत: पांडेय

By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:21 IST2021-03-13T19:21:38+5:302021-03-13T19:21:38+5:30

Need to focus on new age skills to increase employment: Pandey | रोजगार बढ़ाने के लिये नये जमाने के कौशल पर ध्यान देने की जरूरत: पांडेय

रोजगार बढ़ाने के लिये नये जमाने के कौशल पर ध्यान देने की जरूरत: पांडेय

मुंबई, 13 मार्च केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि रोजगार पैदा करने तथा लोगों को रोजगार के लायक बनाने के लिये नये जमाने के कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये प्रशिक्षकों को नयी तकनीकों पर अपडेट करने की आवश्यकता है। पांडेय मुंबई में एलएंडटी की कौशल प्रशिक्षक अकादमी एकेडमी (एसटीए) के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य प्रशिक्षकों के लिये एक समग्र वातावरण तैयार करना और उन्हें उद्योग के मूल्यवान विकास के दौरान विकसित होने तथा सीखने के लिये एक स्थान प्रदान करना है। एलएंडटी युवाओं को देशभर में अपने प्रशिक्षण केंद्रों पर अपनी विशाल परियोजनाओं के वितरण के लिए तैयार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to focus on new age skills to increase employment: Pandey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे