एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणॉय रॉय, पत्नी राधिका रॉय ने दिया इस्तीफा, अडानी संभालने वाले हैं कमान

By विनीत कुमार | Published: November 30, 2022 08:36 AM2022-11-30T08:36:12+5:302022-11-30T09:13:09+5:30

एनडीटीवी के सह-संस्थापक और प्रमोटर प्रणॉय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने एनडीटीवी के एक प्रमोटर समूह आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

NDTV co founder Prannoy Roy, wife resignes as NDTV directors | एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणॉय रॉय, पत्नी राधिका रॉय ने दिया इस्तीफा, अडानी संभालने वाले हैं कमान

प्रणॉय रॉय, पत्नी राधिका रॉय का एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा (फाइल फोटो)

Highlightsप्रणॉय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।एनडीटीवी के एक प्रमोटर समूह आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक पदों से इस्तीफा।आरआरपीआर होल्डिंग की एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे अडानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहित करने जा रहा है।

नई दिल्ली: नई दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) के संस्थापक और प्रमोटर प्रणॉय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने एनडीटीवी के एक प्रमोटर समूह आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक पदों से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी।

एनडीटीवी के प्रमोटर ग्रुप आरआरपीआर होल्डिंग की एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे बिजनेसमैन गौतम अडानी के स्वामित्व वाले अडानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है, 'एनडीटीवी के प्रमोटर ग्रुप व्हीकल आरआरपीआरएच ने 29 नवंबर को हुई बैठक के बाद प्रणॉय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है।'

बयान में साथ ही कहा गया है, 'आरआरपीआरएच ने सुदीप्ता भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से बोर्ड में नए निदेशकों के रूप में मंजूरी दे दी है।'

इससे पहले पिछले हफ्ते एनडीटीवी में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडानी समूह की खुली पेशकश मंगलवार को शुरू हुई थी। इससे अडानी ग्रुप के पास एनडीटीवी में 55.18 प्रतिशत शेयर हो जाएंगे। अडानी ग्रुप के लिए यह एनडीटीवी पर मालिकाना हक के लिए काफी होगा।

अडानी समूह की फर्मों की ओर से पेशकश का प्रबंधन करने वाली फर्म जेएम फाइनेंशियल ने एक नोटिस में कहा कि यह पेशकश पांच दिसंबर को बंद होगी। 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने सात नवंबर को प्रस्तावित 492.81 करोड़ रुपये की खुली पेशकश को मंजूरी दी थी। गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडाणी समूह ने गत अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। 

वीसीपीएल ने एनडीटीवी के संस्थापकों को एक दशक पहले 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि कर्ज के तौर पर दी थी। इस कर्ज के एवज में ऋणदाता को किसी भी समय एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा गया था। 

Web Title: NDTV co founder Prannoy Roy, wife resignes as NDTV directors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे