लाइव न्यूज़ :

सहकारी संस्थाओं, स्वयंसहायता समूहों के उत्पादों के लिये एनसीयूआई हाट शुरू

By भाषा | Updated: August 16, 2021 22:23 IST

Open in App

कम जानी जाने वाली सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के लिए एक प्रदर्शनी-सह-बिक्री मंच 'एनसीयूआई हाट' का उद्घाटन सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के परिसर में किया गया। एनसीयूआई अगस्त क्रांति मार्ग पर स्थित है। दिल्ली हाट की तरह ही एनसीयूआई हाट अब जनता के लिए खुला है। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि यह हाट ‘‘सहकार से समृद्धि लिए एक सक्षम वातावरण तैयार करेगा और हमारे देश के सभी भागों में अपनी पहुंच बनाते हुए सरकार की ‘स्थानीय उत्पादों के प्रति मुखर’ होने की नीति के अनुसार काम करेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान सहकारी समितियों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीयूआई सरकारी योजनाओं को लागू करने का कार्य भी करेगी ताकि लाभ समाज के सबसे निचले और वंचित वर्गों को मिल सके। उन्होंने एक अलग मंत्रालय की स्थापना के साथ सहकारिता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की भी सराहना की। सहकारी संघ ने एक बयान में कहा, एनसीयूआई हाट वर्तमान में उन स्थानीय सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है, जो विपणन समस्याओं के कारण तैयार बाजार नहीं ढूंढ पाए हैं। असम, मणिपुर, मिजोरम, उड़ीसा आदि राज्यों की सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के उत्पाद इस हाट में अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो जल्द ही अपनी पहुंच का विस्तार अन्य राज्यों में करेगा। एनसीयूआई के मुख्य कार्यकारी सुधीर महाजन ने कहा कि संघ फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के साथ सहयोग करके इन उत्पादों के मूल्य को बढ़ाने के लिए कदम उठाएगा। कार्यक्रम में कृभको के अध्यक्ष चंद्र पाल सिंह यादव और नेफेड के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकोविड से प्रभावित सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह की मदद के लिए ‘प्रदर्शनी एवं बिक्री’ केंद्र शुरू

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?