एनबीसीसी को मालदीव में 2,000 आवास बनाने के लिए 968 करोड़ रुपये का ठेका

By भाषा | Updated: September 24, 2021 23:06 IST2021-09-24T23:06:58+5:302021-09-24T23:06:58+5:30

NBCC gets Rs 968 crore contract to build 2,000 houses in Maldives | एनबीसीसी को मालदीव में 2,000 आवास बनाने के लिए 968 करोड़ रुपये का ठेका

एनबीसीसी को मालदीव में 2,000 आवास बनाने के लिए 968 करोड़ रुपये का ठेका

नयी दिल्ली 24 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसे मालदीव में 2,000 सामाजिक आवास के निर्माण के लिए 968 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ईपीसी आधार पर मालदीव के हुलहुमाले में 2,000 सामाजिक आवास के निर्माण का ठेका प्राप्त किया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘इस परियोजना की कुल लागत 13 करोड़ डॉलर यानी 968.50 करोड़ रुपये है।’’

फही धीरिउल्हुन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एफडीसी) और एक्ज़िम बैंक ऑफ़ इंडिया के बीच 23 सितंबर, 2021 को ऋण समझौते के साथ एनबीसीसी को मालदीव के हुलहुमले में 2000 सामाजिक आवास इकाइयों के निर्माण के लिए खरीदार ऋण के तहत यह कार्य सौंपा गया है।

कंपनी ने अलग से एक बयान में कहा कि एनबीसीसी को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा ठेका है। यह परियोजना सात भूखंडों में 7.2 एकड़ भूमि क्षेत्र में फैली हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NBCC gets Rs 968 crore contract to build 2,000 houses in Maldives

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे