प्राकर्तिक गैस उत्पादन 22.7 प्रतिशत बढ़ा, कच्चे तेल का उत्पादन घटा

By भाषा | Updated: May 21, 2021 21:57 IST2021-05-21T21:57:31+5:302021-05-21T21:57:31+5:30

Natural gas production up 22.7 percent, crude oil production down | प्राकर्तिक गैस उत्पादन 22.7 प्रतिशत बढ़ा, कच्चे तेल का उत्पादन घटा

प्राकर्तिक गैस उत्पादन 22.7 प्रतिशत बढ़ा, कच्चे तेल का उत्पादन घटा

नयी दिल्ली 21 मई देश में प्राकर्तिक गैस उत्पादन अप्रैल माह में 22.7 प्रतिशत बढ़कर 2.65 अरब घन मीटर पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष इसी महीने में 2.16 अरब घन मीटर रहा था।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार का बताया कि यह बढ़ोतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके सहयोगी बीपी पीएलसी द्वारा पूर्वी अपतटीय केजीडी6 ब्लॉक में उत्पादन बढ़ाने से हुई है।

सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का उत्पादन अप्रैल में 1.72 अरब घन मीटर रहा। निजी क्षेत्र और संयुक्त उद्यमों द्वारा संचालित गैस क्षेत्रों में उत्पादन तीन गुना बढ़कर 71.08 करोड़ घन मीटर हो गया। इसका बड़ा हिस्सा पूर्वी अपतटीय क्षेत्रों से 40.12 घन मीटर उत्पादन से आया है। मंत्रालय ने अलग-अलग उद्यमों द्वारा उत्पादन की जानकारी नहीं दी।

वही सरकारी कंपनी ओएनजीसी और आयल इंडिया लिमिटेड द्वारा कम उत्पादन के कारण अप्रैल में कच्चे तेल का उत्पादन दो प्रतिशत घटकर 24.9 लाख टन पर रहा। तेल रिफाइनरियों ने हालांकि पिछले वर्ष अप्रैल के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल में 35 प्रतिशत अधिक यानी 1.98 करोड़ टन कच्चे तेल को संसाधित किया।

रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने गुजरात के जामनगर में दो रिफाइनरियों ने इस दौरान 5.5 प्रतिशत कम यानी 50 लाख टन कच्चे तेल को संशोधित किया। जबकि नायरा एनर्जी ने 16 लाख टन कच्चा तेल संशोधित किया जो पिछली वर्ष अप्रैल के उत्पादन से 16.5 प्रतिशत अधिक है।

सार्वजिक क्षेत्र की रिफाइनरियों ने अप्रैल में 62.2 प्रतिशत अधिक यानी 1.15 करोड टन कच्चे तेल का शोधन किया ।

पिछले वर्ष अप्रैल में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण मांग कम रहने से तेल के उत्पादन में भारी कमी दर्ज की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Natural gas production up 22.7 percent, crude oil production down

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे