राष्‍ट्रीय राजमार्ग-334बी का काम जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा : गडकरी

By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:00 IST2021-12-12T19:00:32+5:302021-12-12T19:00:32+5:30

National Highway-334B work will be completed by January 2022: Gadkari | राष्‍ट्रीय राजमार्ग-334बी का काम जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा : गडकरी

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-334बी का काम जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा : गडकरी

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग-334बी का काम अगले वर्ष जनवरी तक पूरा हो जाएगा।

यह राजमार्ग उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर बागपत से शुरू होता है तथा हरियाणा के रोहना में समाप्‍त होता है।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने रविवार को कई ट्वीट किए जिनमें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय राजमार्ग अभूतपूर्व गति से विकसित हो रहे हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्‍ट्रीय राजमार्ग-334बी परियोजना का काम 93 प्रतिशत की प्रगति के साथ पूरा होने के निकट है। इसे तीन महीने पहले ही, जनवरी 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।’’

गडकरी ने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग-334बी, राष्‍ट्रीय राजमार्ग-44 से भी होकर गुजरता है, जिससे चंडीगढ़ तथा दिल्‍ली जाने वालों को सीधी पहुंच का फायदा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Highway-334B work will be completed by January 2022: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे