नैटको फार्मा की कैंसर की दवा को अमेरिकी बाज़ार में मंजूरी मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: May 22, 2021 18:51 IST2021-05-22T18:51:48+5:302021-05-22T18:51:48+5:30

Natco Pharma's cancer drug gets approval in US market | नैटको फार्मा की कैंसर की दवा को अमेरिकी बाज़ार में मंजूरी मंजूरी मिली

नैटको फार्मा की कैंसर की दवा को अमेरिकी बाज़ार में मंजूरी मंजूरी मिली

नयी दिल्ली 22 मई दवा निर्माता कंपनी नैटको फार्मा ने शनिवार को कहा कि कैंसर के उपचार में काम आने वाले उसके सामान्य लेनलीडोमाइड कैप्सूल को अमेरिका स्वास्थ्य नियामक से वहां बेचे जाने की मंजूरी मिल गई है।

नैटको फार्मा ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 5,10, 15 और 25 मिलीग्राम की क्षमता वाले लेनलीडोमाइड कैप्सूल के लिए सामान्य औषधि के रूप में स्वीकृति के संक्षिप्त आवेदन (एएनडीए) को अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

एक अन्य सूचना में कंपनी ने बताया कि उसके मार्केटिंग साझेदार ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से एवरोलिमस दवा के लिए उसके आवेदन को भी अंतिम मंजूरी मिल गई है।

ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक एवरोलिमस दवा को 0.25, 0.5 और 0.75 एमजी में जल्द बाजार में उतारनी की तैयारी कर रही है। यह दवा गुर्दे और लीवर प्रत्यारोपण की अस्वीकृति को दूर करने में मदद करती है।

उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार एवरोलिमस और इसके जैसी दवाओं का वहां का बाजार वहां 16.2 करोड़ डॉलर वार्षिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Natco Pharma's cancer drug gets approval in US market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे