नरेंद्र मोदी सरकार के पास उपलब्ध नकदी की समीक्षा के बाद RBI ने लिया फैसला, मार्च में बाजार से उठायेगी 51,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त उधारी

By भाषा | Published: March 17, 2020 05:35 AM2020-03-17T05:35:37+5:302020-03-17T05:35:37+5:30

इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार की योजना विभिन्न अवधि के ट्रेजरी बिल जारी कर बाजार से 24,000 करोड़ रुपये उठाने की थी।

Narendra Modi government will raise additional 51,000 crore borrowings from the market in March | नरेंद्र मोदी सरकार के पास उपलब्ध नकदी की समीक्षा के बाद RBI ने लिया फैसला, मार्च में बाजार से उठायेगी 51,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त उधारी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)

Highlightsअब संशोधित अनुमानों के मुताबिक सरकार ट्रेजरी बिल के माध्यम से तीन चरणों में 75,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक 25,000 करोड़ रुपये मूल्य के ट्रेजरी बिलों की नीलामी 18 मार्च को की जाएगी।

नयी दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पास उपलब्ध नकदी की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक की योजना मार्च में 51,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधारी जुटाने की है। केंद्रीय बैंक इसके लिए लघु अवधि की प्रतिभूतियां जारी करेगा। यह सरकार के 2020-21 के बजट में दिये गये संशोधित अनुमानों के अनुरूप है।

इससे पहले सरकार की योजना विभिन्न अवधि के ट्रेजरी बिल जारी कर बाजार से 24,000 करोड़ रुपये उठाने की थी। अब संशोधित अनुमानों के मुताबिक सरकार ट्रेजरी बिल के माध्यम से तीन चरणों में 75,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक 25,000 करोड़ रुपये मूल्य के ट्रेजरी बिलों की नीलामी 18 मार्च को की जाएगी।

इसके बाद 24 और 30 मार्च को भी इतने ही मूल्य के ट्रेजरी बिलों को नीलाम किया जाएगा। आम बजट 2020-21 के बजट में सरकार की शुद्ध उधारी के संशोधित अनुमान में 2019-20 के बजट अनुमान 4.48 लाख करोड़ रुपये को बढ़ाकर 4.99 लाख करोड़ रुपये किया गया है। 

Web Title: Narendra Modi government will raise additional 51,000 crore borrowings from the market in March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे