नागेंद्र डी राव बने कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष

By भाषा | Updated: January 19, 2021 18:41 IST2021-01-19T18:41:49+5:302021-01-19T18:41:49+5:30

Nagendra D. Rao becomes president of the Institute of Company Secretaries | नागेंद्र डी राव बने कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष

नागेंद्र डी राव बने कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 19 जनवरी नागेंद्र डी राव कंपनी सचिवों के शीर्ष संगठन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के अध्यक्ष और देवेंद्र वी देशपांडे उपाध्यक्ष चुने गये हैं। संगठन ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि श्री राव और श्री देशपांडे को 2021 के लिये आईसीएसआई का क्रमश: अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुना गया है। दोनों का चयन 19 जनवरी 2021 से प्रभावी है।

राव के पास कॉरपोरेट क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उन्हें कंपनी व प्रतिभूति कानून, पूंजी बाजार के लेन-देन, विलय व अधिग्रहण, वित्तीय पुनर्गठन आदि में विशेषज्ञता प्राप्त है।

देशपांडे 2004 से कंपनी सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें कंपनी कानून, विदेशी मुद्रा विनिमय संबंधी कानूनों की लेखा-परीक्षा आदि में विशेषज्ञता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagendra D. Rao becomes president of the Institute of Company Secretaries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे