मार्च में म्यूचुअल फंड इकाइयों ने शेयरों में 2,476 करोड़ रुपये डाले

By भाषा | Updated: April 4, 2021 13:38 IST2021-04-04T13:38:40+5:302021-04-04T13:38:40+5:30

Mutual fund units infused Rs 2,476 crore in shares in March | मार्च में म्यूचुअल फंड इकाइयों ने शेयरों में 2,476 करोड़ रुपये डाले

मार्च में म्यूचुअल फंड इकाइयों ने शेयरों में 2,476 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली, चार अप्रैल म्यूचुअल फंड कंपनियों ने मार्च में शेयरों में 2,476 करोड़ रुपये डाले हैं। इस तरह 10 माह में पहली बार म्यूचुअल फंड द्वारा शेयरों में शुद्ध निवेश किया गया है। शेयर बाजारों में एकीकरण की वजह से कोष प्रबंधकों को निवेश का अवसर मिला है।

इन्वेस्ट19 के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि निकट भविष्य में शेयरों में म्यूचुअल फंड निवेश स्थिर रहेगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार मार्च से पहले जून, 2020 से म्यूचुअल फंड शेयरों से लगातार निकासी कर रहे थे।

माईवेल्थग्रोथ के सह-संस्थापक हर्षद चेतनवाला ने कहा, ‘‘मार्च में बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रहा। एक समय बाजार माह की शुरुआत से चार से पांच प्रतिशत नीचे था। यदि हम पिछली कुछ तिमाहियों को देखें, तो बाजार लगातार चढ़ा है जिसकी वजह से निवेशकों ने मुनाफा काटा है।’’

ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि म्यूचुअल फंड से निकासी का दबाव कम हो रहा है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद बाजार में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है।

सेबी के आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड ने मार्च में शेयरों में 2,476.5 करोड़ रुपये डाले।

इससे पहले फरवरी में म्यूचुअल फंड ने शेयरों से 16,306 करोड़ रुपये तथा जनवरी में 13,032 करोड़ रुपये की निकासी की थी। दिसंबर में उन्होंने शेयरों से 26,428 करोड़ रुपये, नवंबर में 30,760 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 14,492 करोड़ रुपये, सितंबर में 4,134 करोड़ रुपये, अगस्त में 9,213 करोड़ रुपये, जुलाई में 9,195 करोड़ रुपये और जून में 612 करोड़ रुपये निकाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mutual fund units infused Rs 2,476 crore in shares in March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे