धनाभाव में मुंबई का हयात रीजेंसी होटल बंद

By भाषा | Published: June 7, 2021 11:59 PM2021-06-07T23:59:30+5:302021-06-07T23:59:30+5:30

Mumbai's Hyatt Regency Hotel closed due to lack | धनाभाव में मुंबई का हयात रीजेंसी होटल बंद

धनाभाव में मुंबई का हयात रीजेंसी होटल बंद

नयी दिल्ली, सात जून वैश्विक आतिथ्य फर्म हयात होटल कॉरपोरेशन ने मुंबई के हयात रीजेंसी होटल में अगले आदेश तक परिचालन निलंबित कर दिया है।

हयात के उपाध्यक्ष और भारत में उसके प्रमुख सुंजय शर्मा ने इस विषय में पीटीआई-भाषा के एक सवाल के जवाब में बताया, ‘‘हयात रीजेंसी मुंबई के स्वामित्व का अधिकार रखने वाली कंपनी एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड से होटल के परिचालन को बनाए रखने के लिए आवश्यक धनराशि नहीं मिलने के चलते हयात रीजेंसी मुंबई के सभी कामकाज को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि होटल अगले आदेश तक बंद रहेगा। होटल की सेवाओं का आगे के लिए आरक्षण अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

शर्मा ने यह भी कहा कि हम अपने अतिथियों को सबसे अधिक मान देते हैं। हम होटल स्वामी के साथ मिल कर स्थिति का निराकरण करने में लगे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai's Hyatt Regency Hotel closed due to lack

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे