एमआरएफ का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में लगभग दोगुना बढ़कर 521 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: February 11, 2021 19:34 IST2021-02-11T19:34:54+5:302021-02-11T19:34:54+5:30

एमआरएफ का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में लगभग दोगुना बढ़कर 521 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 11 फरवरी प्रमुख टायर कंपनी, एमआरएफ ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिसंबर 2020 में समाप्त हुए तीसरी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा करीब दो गुना बढ़कर 520.54 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने वर्ष 2019 में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 241.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
एमआरएफ लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,641.6 करोड़ रुपये हो गयी, जो पहले 4,075.75 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल की बृहस्पतिवार को बैठक हुई जिसने एक या एक से अधिक किश्तों में निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।
निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर तीन रुपये (30 प्रतिशत) का दूसरा अंतरिम लाभांश दिए जाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।