ज्यादातर कॉर्पोरेट कर्मचारी सप्ताह में एक दिन घर से काम करने के इच्छुक: सर्वेक्षण

By भाषा | Published: September 1, 2021 08:59 PM2021-09-01T20:59:51+5:302021-09-01T20:59:51+5:30

Most corporate employees willing to work from home one day a week: Survey | ज्यादातर कॉर्पोरेट कर्मचारी सप्ताह में एक दिन घर से काम करने के इच्छुक: सर्वेक्षण

ज्यादातर कॉर्पोरेट कर्मचारी सप्ताह में एक दिन घर से काम करने के इच्छुक: सर्वेक्षण

संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल इंडिया के एक सर्वेक्षण के अनुसार कोविड-19 के कारण घर से काम करने के चलन के बीच 80 प्रतिशत कॉर्पोरेट कर्मचारी कोविड-19 के बाद भी सप्ताह में कम से कम एक दिन घर से ही काम करना चाहते हैं। जेएलएल इंडिया ने अपने सर्वेक्षण 'भारत के लिए वर्कर्स प्रेफरेंस बैरोमीटर’ में पाया कि कर्मचारी दो दिन कार्यालय में और तीन दिन घर से काम करना पसंद करेंगे। इस सर्वेक्षण में अलग-अलग कॉर्पोरेट घरानों के 300 कर्मचारियों को शामिल किया गया। जीएलएल ने एक बयान में कहा, ‘‘79 प्रतिशत कर्मचारी सप्ताह में कम से कम एक दिन घर से काम करना चाहते हैं जबकि तीसरे पक्ष के कार्यालय के मामले यह संख्या 89 फीसदी हैं।’’ सलाहकार कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद कर्मचारी आदर्श स्थिति के रूप में तीन दिन घर से और दो दिन कार्यालय से काम करना चाहते हैं। सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि कर्मचारी अपने कार्य प्रणाली में अधिक संतुलन चाहते हैं, जिसमें काम करने का मिश्रित रूप वर्क मॉडल और लचीलापन मुख्य हैं। जेएलएल इंडिया की कंट्री प्रमुख एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राधा धीर ने कहा, ‘‘भविष्य के कार्यालयों को अधिक मानव-केंद्रित होना होगा, जिसमें स्वास्थ्य और कल्याण को सबसे आगे रखना होगा।’’ उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में शामिल करीब 60 प्रतिशत कर्मचारी स्वस्थ जीवन शैली और सुरक्षा को एक प्रमुख प्राथमिकता मानते है। वही सर्वेक्षण में यह भी देखा गया कि 21 प्रतिशत कर्मचारी भविष्य में घर से काम नहीं करना चाहते हैं। यह संख्या पिछले वर्ष अक्टूबर में किये गए सर्वेक्षण में 16 प्रतिशत थी। कर्मचारियों ने हालांकि काम में लचीलेपन को भी अच्छा विकल्प माना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most corporate employees willing to work from home one day a week: Survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :JLL India