मोदी एसोचैम के स्थापना सप्ताह कार्यक्रम में उद्योगपतियों को करेंगे संबोधित

By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:28 IST2020-12-14T20:28:54+5:302020-12-14T20:28:54+5:30

Modi to address industrialists in Assocham's Foundation Week program | मोदी एसोचैम के स्थापना सप्ताह कार्यक्रम में उद्योगपतियों को करेंगे संबोधित

मोदी एसोचैम के स्थापना सप्ताह कार्यक्रम में उद्योगपतियों को करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसोचैम स्थापना सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में 19 दिसंबर को उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। उद्योग मंडल ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

एक सप्ताह चलने वाला कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हो रहा है। इसमें भारतीय कृषि में बदलाव और खाद्य मूल्य श्रृंखला विषय पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा भारत के वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की ओर अग्रसर विषय पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे।

एसोचैम के इस कार्यक्रम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी संबोधित करेंगे।

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा, ‘‘...भारत ने कोविड-19 महामारी से बखूबी मुकाबला किया है। वैश्विक स्वास्थ्य संकट से दुनिया के सभी देशों को प्रभावित किया है लेकिन प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व में भारत का 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य यथावत बना हुआ है।’’

उद्योग मंडल के कार्यक्रम को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रवि शंकर प्रसाद, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, श्रम मंत्री संतोष गंगवार, रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानदं गौड़ा समेत अन्य मंत्री भी संबोधित करेंगे।

इसके अलावा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi to address industrialists in Assocham's Foundation Week program

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे