मोबाइल प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नौकरियों में उछाल, 5जी आने से बढ़ेंगी नियुक्तियां: टीमलीज

By भाषा | Updated: December 12, 2021 14:30 IST2021-12-12T14:30:06+5:302021-12-12T14:30:06+5:30

Mobile technology sector jobs boom, 5G will increase hiring: TeamLease | मोबाइल प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नौकरियों में उछाल, 5जी आने से बढ़ेंगी नियुक्तियां: टीमलीज

मोबाइल प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नौकरियों में उछाल, 5जी आने से बढ़ेंगी नियुक्तियां: टीमलीज

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर मोबाइल प्रौद्योगिकी उद्योग, गेमिंग, वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) और शिक्षा प्रौद्योगिकी (एड-टेक) जैस क्षेत्रों के विस्तार के साथ इन क्षेत्रों में कुशल पेशेवरों की मांग में उछाल जारी है।

कर्मचारी समाधान कंपनी टीमलीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 5जी इंटरनेट के आने से आने वाले महीनों में इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होंगी।

अधिकारी के अनुसार गेमिंग, फिनटेक और एडटेक क्षेत्र में युवा उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या के साथ मोबाइल एप्लिकेशन तकनीक ने 6,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। इन पदों पर अगले छह से नौ महीने के दौरान भर्तियां की जाएंगी।

टीमलीज डिजिटल के उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख (टेलीकॉम एंड इंजीनियरिंग स्टाफिंग) गौतम वोहरा ने कहा, "हम मोबाइल ऐप, विशेष रूप से गेमिंग, फिनटेक, हेल्थटेक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृद्धि देख रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि मोबाइल तकनीक में पेशेवरों की मांग दोगुनी होने का अनुमान है। गेमिंग, एडटेक और फिनटेक जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक नियुक्तियों की उम्मीद है। वोहरा ने कहा कि 5जी के आने से पूरे खंड में पेशेवरों की मांग में और तेजी आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mobile technology sector jobs boom, 5G will increase hiring: TeamLease

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे