एमआईवी-2030 से निर्यातकों-आयातकों को 7,000 करोड़ रुपये सालाना की बचत होगी : सोनोवाल

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:46 IST2021-12-15T16:46:13+5:302021-12-15T16:46:13+5:30

MIV-2030 will save exporters-importers Rs 7,000 cr annually: Sonowal | एमआईवी-2030 से निर्यातकों-आयातकों को 7,000 करोड़ रुपये सालाना की बचत होगी : सोनोवाल

एमआईवी-2030 से निर्यातकों-आयातकों को 7,000 करोड़ रुपये सालाना की बचत होगी : सोनोवाल

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि मैरिटाइम इंडिया विजन-2030 (एमआईवी 2030) के तहत भारतीय बंदरगाहों के विकास से निर्यातकों तथा आयातकों को हर साल 6-7 हजार करोड़ रुपये तक की बचत होगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि इससे भारतीय बंदरगाहों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक राजस्व हासिल करने में मदद मिलने की संभावना है तथा 20 लाख से अधिक नई नौकरियां (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष) भी सृजित होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मार्च में मैरिटाइम इंडिया विजन-2030 का अनावरण किया था। इसके तहत अगले 10 साल में बंदरगाहों, पोत परिवहन और अंतर्देशीय जलमार्ग क्षेत्रों में 3 से 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है।

बंदरगाह, नौवहन, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री ने कहा कि भारत आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता बढ़ाने तथा लॉजिस्टिक लागत को कम करने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के भागीदारी शिखर सम्मेलन-2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने अगले दशक में भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में सबसे आगे ले जाने के उद्देश्य से मैरिटाइम इंडिया विजन-2030 (एमआईवी 2030) तैयार किया है। इस पहल के तहत बंदरगाहों पर बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MIV-2030 will save exporters-importers Rs 7,000 cr annually: Sonowal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे