स्ट्रॉन्गसन रिन्यूएबल्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 28.10 प्रतिशत करेगी मिंडा इंडस्ट्रीज
By भाषा | Updated: October 23, 2021 18:17 IST2021-10-23T18:17:21+5:302021-10-23T18:17:21+5:30

स्ट्रॉन्गसन रिन्यूएबल्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 28.10 प्रतिशत करेगी मिंडा इंडस्ट्रीज
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर मिंडा इंडस्ट्रीज ने शनिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की निवेश समिति ने स्ट्रॉन्गसन रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीद के दूसरे चरण को अपनी मंजूरी दे दी है।
बीएसई को दी गई नियामकीय सूचना के अनुसार, समिति ने स्ट्रॉन्गसन रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड के 10 रुपये के अंकित मूल्य के 3,07,850 इक्विटी शेयरों को 70 रुपये के प्रीमियम यानी 80 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर खरीदने की मंजूरी दी है। इस लिहाज से यह खरीद 2,46,28,000 रुपये बैठेगी। .
निवेश समिति ने 22 अक्टूबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में स्ट्रॉन्गसन रिन्यूएबल्स, विशेष इकाई (एसपीवी) के इक्विटी शेयरों में निवेश के दूसरे चरण को मंजूरी दी।
शेयरों के उपरोक्त अधिग्रहण के साथ, मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास एसपीवी की कुल चुकता शेयर पूंजी में 28.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले ही इस एसपीवी के 33,750 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर चुकी है।
इस अधिग्रहण से एसपीवी में कंपनी की कुल हिस्सेदारी 3,41,600 इक्विटी शेयर यानी एसपीवी की चुकता पूंजी का 28.10 प्रतिशत हो जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।