हलोल संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए अगले साल के अंत तक 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी एमजी मोटर

By भाषा | Published: August 22, 2021 12:11 PM2021-08-22T12:11:45+5:302021-08-22T12:11:45+5:30

MG Motor to invest Rs 2,500 crore by the end of next year to increase the capacity of Halol plant | हलोल संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए अगले साल के अंत तक 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी एमजी मोटर

हलोल संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए अगले साल के अंत तक 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी एमजी मोटर

एमजी मोटर इंडिया अपने गुजरात के हलोल संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अगले साल के अंत तक 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी अपनी मध्यम आकार की एसयूवी एस्टर को उतारने की तैयारी कर रही है। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर की कमी का संकट और बढ़ रहा है। यह समस्या अभी छह महीने बनी रहेगी। इसके बावजूद कंपनी को इस साल अपनी बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।’’ छाबा ने कहा, ‘‘हम पहले ही 3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। अगले साल के अंत तक हम 2,500 करोड़ रुपये का और निवेश करेंगे। इससे हमारा कुल निवेश 5,500 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह निवेश क्षमता विस्तार के लिए किया जा रहा है, क्योंकि कंपनी अपने नए मॉडलों की मांग को पूरा करने की तैयारी कर रही है। इसमें मध्यम आकार की एसयूवी एस्टर शामिल है, जिसे दिवाली के आसपास उतारे जाने की उम्मीद है। छाबा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अगले साल पहली तिमाही में हम सामान की आपूर्ति की स्थिति के हिसाब से हर महीने 7,000 इकाइयों का उत्पादन करने लगेंगे। अभी हमारा उत्पादन 4,000 से 5,000 इकाई मासिक का है।’’ उन्होंने कहा कि अभी विशेषरूप से सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। छाबा ने कहा, ‘‘यदि सामग्री आपूर्ति संबंधी समस्या नहीं होती, तो कंपनी एक महीने में 5,000 इकाइयों तक का उत्पादन कर सकती थी। जब हम अपने पोर्टफोलियो में एस्टर को जोड़ेंगे, तो हमें उत्पादन क्षमता बढ़ाने की जरूरत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MG Motor to invest Rs 2,500 crore by the end of next year to increase the capacity of Halol plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे