मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ को दूसरे दिन 52 प्रतिशत अभिदान
By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:52 IST2021-12-13T20:52:39+5:302021-12-13T20:52:39+5:30

मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ को दूसरे दिन 52 प्रतिशत अभिदान
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर मेट्रो ब्रांड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के दूसरे दिन 52 प्रतिशत अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित फुटवियर रिटेलर कंपनी के 1,91,45,070 शेयरों के आईपीओ के लिए 99,49,320 शेयरों की बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड में 87 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 17 प्रतिशत अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी में 16 प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 2,14,50,100 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 485 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 410 करोड़ रुपये जुटाए थे।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,367.5 करोड़ रुपये जुटेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।