मेरिल लिंच सिंगापुर ने मामले के निपटान को सेबी को 25.35 लाख रुपये का भुगतान किया

By भाषा | Updated: July 27, 2021 23:28 IST2021-07-27T23:28:25+5:302021-07-27T23:28:25+5:30

Merrill Lynch Singapore pays Rs 25.35 lakh to SEBI for settlement of the case | मेरिल लिंच सिंगापुर ने मामले के निपटान को सेबी को 25.35 लाख रुपये का भुगतान किया

मेरिल लिंच सिंगापुर ने मामले के निपटान को सेबी को 25.35 लाख रुपये का भुगतान किया

नयी दिल्ली, 27 जुलाई मेरिल लिंच मार्केट्स सिंगापुर पीटीई लि. ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल मासिक रिपोर्ट में ऑफशोर डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स (ओडीआई) की गलत रिपोर्टिंग के मामले का निपटान कर लिया है।

मेरिल लिंच सिंगापुर ने निपटान शुल्क के रूप में 25.35 लाख रुपये का भुगतान किया है। सेबी द्वारा सोमवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।

कंपनी ने सेबी के पास स्वत: निपटान आवेदन दायर किया था। उसके बाद सेबी की एक उच्च अधिकार प्राप्त सलाहाकार समिति ने मेरिल लिंच की ओर से प्रस्ताविक निपटान की शर्तों पर विचार किया। समिति ने 25.35 लाख रुपये के निपटान शुल्क के साथ इस मामले का समाधान करने की सिफारिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Merrill Lynch Singapore pays Rs 25.35 lakh to SEBI for settlement of the case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे