मर्सडीज ने पेश की भारत में बनी एएमजी श्रृंखला की पहली कार
By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:02 IST2020-11-03T22:02:30+5:302020-11-03T22:02:30+5:30

मर्सडीज ने पेश की भारत में बनी एएमजी श्रृंखला की पहली कार
नयी दिल्ली, तीन नवंबर लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सडीज-बेंज ने अपनी एएमजी श्रृंखला की कारों का घरेलू विनिर्माण शुरू कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को देश में बनी पहली ‘एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे’ पेश की।
कंपनी ने अपने पुणे संयंत्र से मंगलवार को पहली ‘एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे’ बाहर निकाली। इसकी शोरूम कीमत 76.7 लाख रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने पुणे संयंत्र में 11 मॉडल का विनिर्माण कर रही है। इसकी क्षमता 20,000 इकाई सालाना है जो देश में लक्जरी कार बनाने वाले किसी भी कंपनी के संयंत्र में सबसे अधिक है।
मर्सडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि देश के सबसे बड़े लक्जरी कार संयंत्र से अपनी पहली स्थानीय स्तर पर विनिर्मित एएमजी श्रृंखला कार पेश करना हमारे लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।