मारुति ने ड्राइविंग स्कूलों के जरिये 15 लाख लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया

By भाषा | Updated: March 12, 2021 11:50 IST2021-03-12T11:50:33+5:302021-03-12T11:50:33+5:30

Maruti trains 1.5 million people to drive safely through driving schools | मारुति ने ड्राइविंग स्कूलों के जरिये 15 लाख लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया

मारुति ने ड्राइविंग स्कूलों के जरिये 15 लाख लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया

नयी दिल्ली, 12 मार्च देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि उसने अपने ड्राइविंग स्कूलों के जरिये 15 लाख लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया है।

कंपनी ने अपना पहला मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल (एमएसडीएस) 2005 में खोला था। फिलहाल कंपनी के देश के 238 शहरों में 492 चालक प्रशिक्षण केंद्र हैं। करीब 1,400 विशेषज्ञ लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण देते हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एमएसडीएस में हमारा उद्देश्य प्रत्येक आवेदक को सड़क पर सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने का प्रशिक्षण देना है। साथ ही उन्हें वाहन के रखरखाव और आपात स्थिति से निपटने के बारे में भी बताया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एमएसडीएस के जरिये हम 15 लाख लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का प्रशिक्षण दे चुके हैं। यह हमारी वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से ड्राइविंग का ज्ञान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti trains 1.5 million people to drive safely through driving schools

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे