कोविड संक्रमण से घबराया बाजार, सेंसेक्स 883 अंक टूटा, निवेशकों के 3.53 लाख करोड़ रु. डूबे

By भाषा | Published: April 19, 2021 06:02 PM2021-04-19T18:02:42+5:302021-04-19T18:02:42+5:30

Market scared by Kovid infection, Sensex breaks 883 points, 3.53 lakh crore rupees of investors. Drowned | कोविड संक्रमण से घबराया बाजार, सेंसेक्स 883 अंक टूटा, निवेशकों के 3.53 लाख करोड़ रु. डूबे

कोविड संक्रमण से घबराया बाजार, सेंसेक्स 883 अंक टूटा, निवेशकों के 3.53 लाख करोड़ रु. डूबे

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चौतरफा बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 883 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 14,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि कुछ राज्यों ने महामारी पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, जिससे अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को लेकर आशंका पैदा हो गई है। इसके अलावा रुपये में जोरदार गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 1,469 अंक तक नीचे आ गया था। बाद में यह 882.61 अंक या 1.81 प्रतिशत टूटकर 47,949.42 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 258.40 अंक या 1.77 प्रतिशत के नुकसान से 14,359.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक 4.17 प्रतिशत टूट गया। ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे।

वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज और इन्फोसिस के शेयर 1.58 प्रतिशत तक चढ़ गए।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजारों ने पिछले कुछ दिन के दौरान जुझारू क्षमता दिखाई थी। लेकिन कोविड संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त तेजी से आज बाजार नीचे आ गया। देश के कई राज्यों में आर्थिक अंकुश लगाए गए हैं जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। साथ ही दिल्ली और राजस्थान सरकारों ने लोगों की आवाजाही पर अंकुश लगाने की घोषणा की है, जिससे बाजार में गिरावट आई है।’’

उन्होंने कहा कि फार्मा और आईटी को छोड़कर सभी खंडों के शेयरों में गिरावट आई। शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट से सोमवार को निवेशकों की 3.53 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 201.77 लाख करोड़ रुपये रह गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,73,810 नए मामले आए हैं। इससे देश में संक्रमण का आंकड़ा डेढ़ करोड़ को पार कर गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 19 लाख हो गई है।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.93 प्रतिशत तक नीचे चले गये।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 66.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 52 पैसे टूटकर 74.87 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Market scared by Kovid infection, Sensex breaks 883 points, 3.53 lakh crore rupees of investors. Drowned

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे