महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने संयंत्र का वार्षिक रखरखाव जून के बजाय मई में करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 3, 2021 23:05 IST2021-05-03T23:05:39+5:302021-05-03T23:05:39+5:30

Mahindra & Mahindra announces annual maintenance of the plant in May instead of June | महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने संयंत्र का वार्षिक रखरखाव जून के बजाय मई में करने की घोषणा की

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने संयंत्र का वार्षिक रखरखाव जून के बजाय मई में करने की घोषणा की

नयी दिल्ली, तीन मई प्रमुख उपयोगिता वाहन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि उसने अपने ऑटोमोटिव डिवीजन के वार्षिक रखरखाव के लिये संयंत्र को मई में ही बंद करने का फैसला किया है। उसने कहा कि यह कदम उसने कोरोनोवायरस महामारी के दूसरी लहर के मद्देनजर उठाया है।

एम एंड एम ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि चार कार्य दिवसों तक चलने वाला रखरखाव का यह कार्य, मूल रूप से जून 2021 के लिए निर्धारित किया गया था।

सूचना में कहा गया है, ‘‘देश में विकसित हो रही कोविड की स्थिति के कारण, कंपनी ने अपने कर्मचारियों, सहयोगियों और सहायक पारिस्थितिकी तंत्र की स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों को बढ़ाया है।’’

कंपनी ने कहा कि इसी कारण से उसने ‘‘मोटर वाहन डिवीजन विनिर्माण संयंत्रों में से प्रत्येक में चार कार्य दिवसों के निर्धारित रखरखाव को पहले खिसकाकर मई 2021 में करने का फैसला किया है।’’

एमएंडएम के ऑटोमोटिव डिवीजन की चाकन, नासिक, कांदिवली, जहीराबाद और हरिद्वार में विनिर्माण इकाइयाँ हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी अपने डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय लॉकडाऊन प्रतिबंधों के कारण परिचालन में व्यवधान के प्रभाव को कम किया जा सके।’’

मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, एमजी मोटर इंडिया, होंडा मोटरसाइकि एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया सहित अन्य कंपनियों ने पहले ही देश भर में कोविड ​​-19 की विनाशकारी दूसरी लहर के मद्देनजर विनिर्माण कार्यों के अस्थायी निलंबन की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra & Mahindra announces annual maintenance of the plant in May instead of June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे