‘प्लग एंड प्ले’ देगी उद्योजकों को झंझट से छुटकारा, दो साल भी बचेंगे, एमआईडीसी की नई स्कीम

By आनंद शर्मा | Published: March 10, 2022 11:14 PM2022-03-10T23:14:51+5:302022-03-10T23:23:28+5:30

राज्य के उद्योग विभाग ने एमआईडीसी के साथ मिलकर ‘प्लग एंड प्ले’ स्कीम पेश की है। इस पर बूटीबोरी के नए औद्योगिक इलाके में काम शुरू हो गया है। ‘

Maharashtra plug-and-play with investors know about it | ‘प्लग एंड प्ले’ देगी उद्योजकों को झंझट से छुटकारा, दो साल भी बचेंगे, एमआईडीसी की नई स्कीम

‘प्लग एंड प्ले’ देगी उद्योजकों को झंझट से छुटकारा, दो साल भी बचेंगे, एमआईडीसी की नई स्कीम

Highlightsराज्य के उद्योग विभाग ने एमआईडीसी के साथ मिलकर पेश की ‘प्लग एंड प्ले’ स्कीम2 वर्ष का वक्त बचेगा, अधिक रकम भी निवेश नहीं करनी पड़ेगी

नागपुर: किसी भी उद्योग को लगाने के लिए उद्योजकों को एढ़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है। सरकारी मंजूरियों से लेकर बैंक फाइनेंस का जुगाड़ करने में उनका पसीना छूट जाता है। इस सारी प्रक्रिया में लंबा वक्त लगता है सो-अलग, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। राज्य के उद्योग विभाग ने एमआईडीसी के साथ मिलकर ‘प्लग एंड प्ले’ स्कीम पेश की है।

इस पर बूटीबोरी के नए औद्योगिक इलाके में काम शुरू हो गया है। ‘इंस्टंट कॉफी’ की तरह इस स्कीम का लाभ लेने पर सरकारी मंजूरियों में बर्बाद होने वाला उद्योजकों का 2 वर्ष का वक्त तो बचेगा ही, उन्हें अधिक रकम भी निवेश नहीं करनी पड़ेगी।

गौरतलब है कि विदेशी औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2020 में ‘प्लग एंड प्ले’ स्कीम पेश की थी। इसके 2 वर्ष बाद स्कीम को बूटीबोरी के औद्योगिक क्षेत्र में मूर्तरूप दिया जा रहा है। इसमें निवेशकों को किफायती दर पर तैयार औद्योगिक जमीन और रेडीमेड शेड किश्तों में या किराए/लीज पर दिए जाएंगे, ताकि वे यहां मशीनें लगाकर उत्पादन शुरू कर सकें।

सिंगल ग्रीन चैनल के जरिए सभी सरकारी मंजूरियां प्रदान करने से उत्पादन शुरू होने में काफी कम वक्त लगेगा। साथ ही, एमआईडीसी की ओर से उद्योगों को हर जरूरी सुविधा भी प्रदान की जाएगी। राज्य के छह एमआईडीसी क्षेत्रों में यह स्कीम शुरू की गई है।

बूटीबोरी में 29 प्लॉट्स, 5 मॉडल शेड्स

बूटीबोरी के अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र में प्लग एंड प्ले स्कीम के तहत 30 एकड़ में पहला ले आउट तैयार किया गया है। यहां 29 औद्योगिक प्लॉट्स और 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार और 25 हजार वर्ग फुट के 5 मॉडल शेड्स सभी जरूरी सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

झंझटरहित और किफायती स्कीम

‘प्लग एंड प्ले स्कीम का औपचारिक शुभारंभ हाल ही में एमआईडीसी के सीईओ डॉ. पी. अनबलगन ने किया है। इस झंझटरहित और किफायती स्कीम को उद्योजकों से सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। उनकी ओर से योजना की जानकारी ली जा रही है। इस स्कीम से उद्योजकों का दो वर्ष का वक्त और फंड बचेगा।’
- राजेश झंझाड़,  मुख्य अभियंता, एमआईडीसी, नागपुर

सही अमल हो तो अच्छी है योजना

‘उद्योग विभाग और एमआईडीसी की प्लग एंड प्ले योजना पर यदि सही अमल किया गया तो यह उद्योजकों के लिए एक अच्छी योजना साबित हो सकती है। इस योजना से उद्योजक कम समय और फंड में में उद्योग लगाकर उत्पादन शुरू कर सकते हैं। उन्हें इसका लाभ लेना चाहिए।’
- सुरेश राठी, अध्यक्ष, विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
 

Web Title: Maharashtra plug-and-play with investors know about it

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे