महाराष्ट्र: प्याज की 75 भंडारण सुविधाओं के लिये मिले 40 हजार से अधिक आवेदन

By भाषा | Published: February 23, 2021 10:31 AM2021-02-23T10:31:57+5:302021-02-23T10:31:57+5:30

Maharashtra: Over 40 thousand applications received for 75 onion storage facilities | महाराष्ट्र: प्याज की 75 भंडारण सुविधाओं के लिये मिले 40 हजार से अधिक आवेदन

महाराष्ट्र: प्याज की 75 भंडारण सुविधाओं के लिये मिले 40 हजार से अधिक आवेदन

औरंगाबाद, 23 फरवरी औरंगाबाद जिले में कृषि विभाग को इस साल महाराष्ट्र सरकार द्वारा आवंटित होने वाली 75 प्याज भंडारण सुविधाओं के लिये 40,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कृषि विभाग के अधिकारी ने सोमवार को यहां पीटीआई-भाषा से कहा कि ये भंडारण किसानों को महा फलोत्पादन विकास अभियान के तहत दिये जाने वाले हैं।

कुछ काश्तकार अब मांग कर रहे हैं कि सभी आवेदकों को सुविधाएं प्रदान की जाएं।

अधिकारी ने कहा कि पिछले साल, लगभग 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे और लगभग एक हजार प्याज भंडारण सुविधाएं किसानों को आवंटित की गयी थी।

उन्होंने बताया कि चालू सीजन के दौरान जिले में लगभग 20 हजार हेक्टेयर भूमि पर प्याज की खेती की गई है।

इस साल, औरंगाबाद को 75 प्याज भंडारण सुविधाओं का आवंटन किया गया है। प्रत्येक की लागत 87,500 रुपये है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इन सुविधाओं के लिये इस साल ऑनलाइन 40,623 आवेदन मिले हैं।’’

उन्होंने कहा कि किसान कुछ या अन्य कल्याणकारी पहल का लाभ पाने की उम्मीद के साथ कई सरकारी योजनाओं के लिये आवेदन करते हैं। यह आवेदनों की संख्या में वृद्धि का एक कारण है।

अधिकारी ने कहा कि भंडारण सुविधाओं का आवंटन एक ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाता है और चुने गये किसानों को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहा जाता है, जो भौतिक रूप से सत्यापित होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Over 40 thousand applications received for 75 onion storage facilities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे