महाराष्ट्र के सांसद सीतारमण से मिले, बाढ़ पीड़ियों के बीमा दावों के तेजी से निपटान का आग्रह

By भाषा | Updated: August 2, 2021 23:28 IST2021-08-02T23:28:04+5:302021-08-02T23:28:04+5:30

Maharashtra MP meets Sitharaman, urges speedy settlement of insurance claims of flood victims | महाराष्ट्र के सांसद सीतारमण से मिले, बाढ़ पीड़ियों के बीमा दावों के तेजी से निपटान का आग्रह

महाराष्ट्र के सांसद सीतारमण से मिले, बाढ़ पीड़ियों के बीमा दावों के तेजी से निपटान का आग्रह

नयी दिल्ली, दो अगस्त शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कई सांसदों ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बीमा दावों का तेजी का निपटान करने का आग्रह किया।

महाराष्ट्र के 20 से अधिक सांसदों ने वित्त मंत्री से मुलाकात की। इनमें संजय राउत, अनिल देसाई, सुप्रिया सुले, अरविंद सामंत, राहुल शेवाले, प्रियंका चतुर्वेदी, प्रतापराव जाधव और सुनील ततकारे शामिल हैं।

चतुर्वेदी ने बयान में कहा कि महाराष्ट्र ने गंभीर बाढ़ की स्थिति का सामना किया है जिससे जानमाल का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान हमारे मुख्यमंत्री के बीमा दावों के तेजी से निपटान के आग्रह को आगे बढ़ाया।’’

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक के दौरान विभिन्न बीमा कंपनियों ने राजस्व प्राधिकरण के पंचनामा या आकलन के आधार पर 50 प्रतिशत बीमा राशि का भुगतान करने की इच्छा जताई है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में जम्मू-कश्मीर और केरल की बाढ़ के दौरान भी ऐसा ही किया गया था।

शेष बीमा राशि का भुगतान सभी दस्तावेजों सत्यापित होने के बाद किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra MP meets Sitharaman, urges speedy settlement of insurance claims of flood victims

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे